दिवाकर ( राहुल पांडेय ),संवाददाता चंदौली


यूपी/चंदौली:  धीना | प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा आज प्रदेश के 25 अग्निशमन केंद्रों का लोकार्पण किया गया।जिसके तहत सैयदराजा विधानसभा के रैथा गांव में बन रहे अग्निशमन केंद्र का लोकार्पण किया गया ।जिसका रिमोट सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा दबाकर किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी सजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल भी मौजूद रहे ।इस अवसर पर उपस्थित लोगों को अपने  सम्बोधन में विधायक सुशील सिंह ने कहा कीइस फायर बिग्रेड स्टेशन के चालू हो जाने से धीना ,धानापुर व कन्दवा  सकलडीहा थाना क्षेत्रों के गांवों में आग लगने से होने वाली घटनाओं पर जल्द ही रोक लगाने का काम होगा।साथ ही अग्नि से होने वाले क्षति से बचाव का काम भी होगा।वही जिलाधिकारी सजीव सिंह ने कहा की इस अग्नि समन केंद्र से ग्रामीण इलाके में होने वाली आग की घटनाओं में ब्रेक लगने में सुविधा होगी।
वही पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा सरकार का यह उपक्रम जनता के लिए बहुत ही लाभप्रद होगा।गावो में आग लगने पर चन्दौली या मुगलसराय से फायर बिग्रेड